जयगढ़ किला राजस्थान के जयपुर शहर के प्रसिद्ध किला है। आमेर और नाहरगढ़ के बाद जयगढ़ दुर्ग जयपुर का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है। 

इस किले को सवाई जय सिंह न 18 वीं शताब्दी में निर्माण करवाया था। सवाई जयसिंह के नाम पर ही इस किले का नाम जाइगढ़ किला पड़ा।

जयगढ़ का किला पिंक सिटी जयपुर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर अरावली पहाड़ी की तराई में स्थित हैं। यहाँ से जयपुर शहर का मनोरम दृश्य दिखाई देता है।

जयगढ़ किला राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे अच्छी पहाड़ी किलों में से एक है। इस किले में दुनिया की सबसे बड़ी ‘जयवाना तोप स्थति है।

इस किले की मजबूत संरचना के अलावा परिसर में स्थित ललित महल, विलास मंदिर आदि दर्शनीय हैं। इस किले परिसर में महल के अलावा एक संग्रहालय और सुंदर उद्यान भी स्थित है।

इस खूबसूरत किले को सवाई जय सिंह द्वितीय ने 1726 ईस्वी में आमेर किले को सुरक्षा प्रदान करने हेतु बनाया गया था।

जयपुर का यह किला अपने सुंदर वास्तुकला के साथ-साथ अकूत खजाने के लिए भी प्रसिद्ध रहा है। कहते हैं की इस किले परिसर अपार खजाना छुपा है।

विद्वानों के अनुसार जयगढ़ किले में अपार खजाना की धनराशि से राजा जयसिंह ने जयपुर शहर को विकसित किया था।

जयगढ़ किले के निर्माण में लाल बलुआ पत्थर का इस्तेमाल हुआ है। यह किला करीब 3 किमी लंबी तथा 01 किमी चौड़ी भू-क्षेत्र में मजबूत दीवार से घिरी है। 

जयपुर के इस किले को आमेर और नाहरगढ़ की तुलना में सबसे मजबूत किला माना जाता था। कहते हैं की इस किले कभी कोई बड़ा आक्रमण नहीं हुआ। 

कहा जाता है की जयगढ़ किले से आमेर किले तक एक भूमिगत रास्ता बना हुआ है। जयगढ़ किला के वास्तुकार विद्याधर नामक व्यक्ति थे। 

अन्य वेब स्टोरी 

जूनागढ़ किला बीकानेर राजस्थान

चित्तौड़गढ़ किला राजस्थान इतिहास और जानकारी 

भारत का सबसे भुतहा स्थल 'भानगढ़ का किला का रहस्य'

Floral