CTET 2024 : CBSE ने जारी किया केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें योग्यता, तिथि और आवेदन का तरीका 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा - CTET 2024

आज शुक्रवार 3 नवंबर 23 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET  2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पंजीकरण प्रक्रिया को 3 नवंबर) से शुरू कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर CBSE ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी विस्तृत अधिसूचना जारी की है।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार द्वारा इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 23 नवंबर तक इसके आधिकारिक वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदक अपने आवेदन फॉर्म में 28 नवंबर से 2 दिसंबर संशोधन कर सकते हैं।

आवेदक आवेदन से संबंधित जानकारी CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET  2024) जनवरी 24 में होगा

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार सीबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CTET परीक्षा का आयोजन  21 जनवरी 2024 को कराया जायेगा। इसके लिए अभीयर्थी 23 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस परीक्षा का 20 भाषाओं में करीब 135 शहरों में आयोजन किया जायेगा। 

साल में दो बार आयोजित होती है CTET की परीक्षा 

बताते चलें की इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है। वर्ष में पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी परीक्षा दिसंबर में होता है। जैसा की जानते हैं की सीटीईटी पेपर-1 में सफल उम्मीदवारों को कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ती का पात्र माना जाता है।

वहीं दूसरी तरफ पेपर-2 में सफल होने वाले आवेदक को कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक के पदों के लिए पात्र समझा जाता है। इस परीक्षा में सफल आवेदक ही देश भर में फैले केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि में शिक्षक के पदों हेतु आवेदन के पात्र होते है। 

कैसे  करें आवेदन 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) परीक्षा में आवेदन के लिए आप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप सीबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in जाकर देख सकते हैं।

इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदक चार परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकते हैं। जिसमें से एक परीक्षा केंद्र आवेदक को आबंटित की जायेगा। आवेदक को अनलाइन एड्मिट कार्ड दो दिन पहले तक जारी कर दिया जायेगा।

CTET 2024 January Exam Date

सीबीएसई द्वारा परीक्षा का परिणाम फरवरी तक जारी कर दिया जायेगा। परीक्षा के शेड्यूल की बात करे तो सीटीईटी पेपर-2 परीक्षा के लिए तिथि  21 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 तक होगा।

वहीं सीटीईटी पेपर 1 परीक्षा  21 जनवरी को दोपहर 2:00 से 4:30 तक चलेगा। पूरा पेपर ढाई घंटे का रहेगा। 

पास होने के लिए न्यूनतम अंक 

साल में दो बार आयोजित होने वाले इस CTET परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं। पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए 150-150 अंक निर्धारित हैं। इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई माइनस मार्क्स नहीं है।

परीक्षा में गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, शैक्षणिक मुद्दे, राजनीति, बाल विकास, पर्यावरण ज्ञान, समाजिक विज्ञान और शिक्षाशास्त्र से जुड़े पूछे जाते हैं। इस परीक्षा से प्राप्त सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन मानी जाती है।

इसमें पास होने के आवेदक को कम से कम न्यूनतम पास मार्क्स लाना जरूरी होता है। CTET की परीक्षा में सफल होने के लिए जनरल केटेगरी को जहां सफल होने के लिए 60 प्रतिशत मार्क्स जरूरी है वहीं एससी और एसटी के लिए 55 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य है। 

सीटीईटी पेपर-1 के लिए योग्यता

-इस परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदक को 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास और 2 वर्ष की डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन। 

 – या फिर 50% अंकों के साथ 12वीं पास या 4 वर्षीय BEIED 

– या 50 फीसदी अंको के साथ 12वीं पास या फिर 2 वर्ष से डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन). 

– या ग्रेजुएट या डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या फिर 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएशन और BEd की डिग्री 

-या कैंडीडेट्स 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास साथ ही 4 वर्ष काBEID. B A, Bsc, BA ED.

आवेदन की फीस

इस परीक्षा में आवेदन के लिए सामान्य और OBC वर्ग को पेपर-1 के लिए 1,000 और 2 पेपरों के लिए 1,200 रुपये फीस देय है। वहीं SC/ST और दिव्यांग वर्ग के आवेदक के लिए 1 पेपर के लिए 500 और 2 पेपरों के लिए 600 रुपये शुल्क देय होगा।

Share This Article
Leave a comment