Earthquake in Delhi NCR : कांपी धरती, देर रात भूकंप के तेज झटके, दिल्ली, यूपी और बिहार सहित नेपाल में महसूस हुए झटके

देर रात आए शक्तिशाली भूकंप से धरती कांप उठी। यूपी-बिहार और दिल्ली-एनसीआर सहित कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में भी देर रात भूकंप के तेज झटके आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई। दिल्ली के अलावा यूपी, बिहार और नेपाल में भी भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जाता है। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप रात 11:32 बजे आया। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जाता है। फिलहाल किसी की मौत या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। लेकिन भूकंप के झटके अभी भी आ रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके आए थे जिसका केंद्र नेपाल में था।

विशेष जानकारी के स्रोत पर जाएं

Share This Article
Leave a comment