ODI World Cup 2023 10वें मैच : आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 311 रन का शानदार स्कोर खड़ा कर दिया। इस लक्ष्य को पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई।
मैच के शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम के पहले 5 विकेट मात्र 65 रन के स्कोर पर गिर गई। ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रसिद्ध बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को गलत आउट के कारण जमकर बवाल हुआ।
इस मैच में आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 40.5 ओवर में 177 रन बना कर आउट हो गई। इस प्रकार इस मैच को साउथ अफ्रीका की टीम ने 134 रन के बड़े अंतर से जीत कर अंक तालिका में सबसे शीर्ष पर पहुँच गई है।
पिछले क्रिकेट विश्व कप में आस्ट्रेलिया के टीम को साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था।
देखें वीडियो – ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
ODI World Cup 2023 10वें मैच ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 177 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया कप्तान के पहले गेंदबाजी का फैसला को गलत करते हुए अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी की।
साउथ अफ्रीका की टीम ने अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 311 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अफ्रीका टीम के क्विंटन डी कॉक ने सेंचुरी लगाई और 109 रनों की शानदार पारी खेली।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। लेकिन आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क ने अपने टीम के लिए 2-2 विकेट हासिल किए।
वहीं जब आसटेलिया की टीम बल्लेबाजी करने आई तो उसकी शुरुआत ठीक नहीं रही। अफ्रीका से मिले 312 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर बुरी तरह से नाकाम साबित हुआ।
मात्र 65 रन पर आस्ट्रेलिया ने अपने पाँच विकेट खो दिए। लेकिन बाद में मैच को दूसरे खिलड़ी ने संभाला और टीम का स्कोर 177 रन तक पहुचाया। लेकिन आस्ट्रेलिया की टीम मात्र 40.5 ओवर ही खेल सकी और उनके सारे खिलाड़ी आउट हो गई।
इस प्रकार आस्ट्रेलिया 134 रन से यह मैच हार गई। विश्व कप क्रिकेट में आस्ट्रेलिया की यह सबसे बड़ी हार मानी जाती है। इससे पहले 1983 में भारत ने आस्ट्रेलिया को 118 रनों से मात दी थी।
हाल यह रहा की टीम के टॉप बल्लेबाज मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल 25 रन के स्कोर को भी छु नहीं पाए।
स्मिथ के विकेट पर बवाल
इस मैच की खास बात स्मिथ का कगिसो रबाडा की गेंद पर गलत एलबीडब्लयू आउट करार दिया जाना था। असल में 10वें ओवर की 5वीं गेंद को रबाडा ने इस प्रकार किया की वह सीधे स्मिथ के पैड पर लगी।
फलतः साउथ अफ्रीकी टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने उसे नॉट आउट करार किया। उसके बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान ने रिव्यू मांगा और रिप्ले में देखा गया कि गेंद लेग स्टंप के पार से जाकर निकल रही थी।
लेकिन बॉल ट्रैकिंग में बॉल विकेट पर जाकर टकराती लग रही थी। फलतः अंपायर ने स्मिथ को आउट करार दिया। इस बात से स्मिथ खुद चौंक गए।
आज के मैच का प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
आस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 में पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और एडम ज़म्पा।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) , रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येनसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी और कैगिसो रबाडा।