भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, अंक तालिका में भारत नंबर 1 पर
ODI World Cup 2023 India vs Pakistan: आज क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के महा मुकवाले में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा है। यह मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
ताजा समाचार के अनुसार पाकिस्तान की सभी खिलाड़ी 42.5 ओवर में 191 रन बनाकर आउट हो चुकी है। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 192 रन का लक्ष्य दिया है।
एक समय पाकिस्तान की टीम जब 2 विकेट खोकर 150 रन बनाकर खेल रही थी। उस बक्त वह बहुत ही मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों के पैनी गेंदबाजी के सामने देखते ही देखते पाकिस्तान की पूरी टीम 191 रन पर सिमट गई।
आज के इस मैच में भारत के हर गेंदबाज अच्छे फार्म में नजर आये। पाकिस्तान ने भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया जिसे भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया।
कौन जीतेगा का मैच ODI World Cup 2023 India vs Pakistan
इस मैच का क्रिकेट के करोड़ों फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो अब तक दोनों टीमें 2-2 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें दोनों ने जीत दर्ज की है।
यह मैच फेन्स के लिए बड़ा ही दिलचस्प होगा। क्योंकि दोनों टीम लगातार तीसरी जीत हासिल कर अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी।
जहां तक मैच प्रिडिक्शन की बात की जाय तो इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। यदपि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहेगा। भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह की अनुपस्थिति में कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठा सकते हैं।
दूसरी तरफ भारतीय टीम अपने घर पर खेल रही है। ऐसे में उसे होम ग्राउन्ड का भी फायदा मिल सकता है। हालांकि इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है की ठीक 18 साल पहले 2005 में इसी ग्राउन्ड पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था। जिसमें पाकिस्तान ने मैच को 3 विकेट से जीत लिया था।
विश्व कप में पाकिस्तान को हर बार हराया है भारत
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले अवतक हुए मुकाबले पर नजर डालें तो हर बार वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया है।
भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में मात दे चुका है। इस बार भी भारतीय टीम के अंदर जीत के इस क्रम को जारी रखने का दमखम है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
अव तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 वनडे मुकाबले हो चुके हैं। इस स्टेडियम का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम अधिक बार जीती है।
इस मैदान पर अव तक हुए मुकाबले में पहले बलबाजी करने वाला टीम 16 बार विजयी रहा है। जबकि बाद में लक्ष्य का पीछे करने वाली टीम मात्र 13 बार ही मुकाबला जीत सकी हैं।
यहाँ यह भी बताना जरूरी है की विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया था। इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनायी थी।
लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ी ही आसानी से 1 विकेट खोकर मात्र 36.2 ओवर में ही जीत लिया था। इससे लगता है की अब इस मैदान पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीतने में आसानी हो सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन अथवा शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद शकील, इमाम उल हक, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, हसन अली।
विराट के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारत और पाकिस्तान के बीच आज के मुकाबले में विराट के पास सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। सचिन पाकिस्तान के खिलाफ 5 वर्ल्ड कप मैच खेला है जिसमें उन्होंने कुल 313 रन बनाये है।
जो एक ऐसा रिकार्ड है जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। लेकिन इस मैच में विराट के पास मौका है। क्योंकि सचिन के बाद विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
विराट ने 2011 से 2019 तक पाकिस्तान के खिलाफ 3 वर्ल्ड कप मैच में 193 रन का स्कोर बनाया है। अगर आज अहमदाबाद के इस मैच में वे 121 रन का स्कोर छु लेते हैं तो वह सचिन के रिकॉड को तोड़ सकते हैं। लेकिन इसके लिए विराट कोहली को एक लंबी पारी खेलनी पड़ेगी।