झांसी की रानी कविता सुभद्रा कुमारी चौहान | Jhansi ki Rani Poem in Hindi
सुभद्रा कुमारी चौहान एक महान स्वयंत्रता सेनानी और प्रसिद्ध कवियित्री थी। उन्होंने अपनी कविता में झांसी की रानी की वीरता का वर्णन इस अंदाज में किया है की आजादी की लड़ाई के दौरन यह काव्य स्वतंत्रता सेनानी का हौसला बढ़ाया।