भारत के जाने-माने स्टार जेवलिन ‘नीरज चोपड़ा’ ने ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल के दौरान प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच डाला। 

आइये जाने प्रथम ट्रैक एंड फील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, कैरीयर और उनके सभी जैवलिन रिकॉर्ड के बारें में 

हरियाणा के 24 साल के नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले भारत के प्रथम ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गए हैं। 

नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर भाला फेंक कर चेक गणराज्य के जैकब वादलेच्चो को हराते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भी भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा, रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव हासिल किया।  

नीरज चोपड़ा के कोच का नाम जयवीर है। इसके पहले भी भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल हासिल किया था। 

इसी साल स्टॉकहोम में आयोजित डायमंड लीग मीट में नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर का थ्रो कर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया। 

इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर 89.94 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए उन्होंने 89.30 मीटर थ्रो का अपना ही रिकॉर्ड तोडा डाला। 

भारत के जेवलिन थ्रो नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 में हरियाणा के पानीपत में हुआ था। स्वर्ण पदक जीतने के समय नीरज चोपड़ा के भाले का वजन 800 ग्राम था। 

भारतीय थल सेना में सूबेदार के पद पर तैनात नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार एक किसान और उनकी माताजी सरोज देवी गृहणी हैं। 

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए पद्म श्री, मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवार्ड व अर्जुन अवार्ड फॉर एथलेटिक्स मिल चुके हैं।