आमेर का किला (Amber Fort ) राजस्थान की राजधानी गुलाबी शहर जयपुर के पास अरावली पहाड़ी पर स्थित है। आमेर किले का इतिहास अत्यंत ही गौरवशाली है।
Image credit-Social Media
भारत के राजस्थान के जयपुर के इस प्रसिद्ध किले को आमेर का किला, आमेर दुर्ग या आंबेर का किला के नाम से भी जाना जाता है।
Image credit-Social Media
जयपुर का यह प्रसिद्ध किला अपनी अनूठी वास्तुशैली और खूबसूरत संरचना के कारण राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में पर्यटक की पहली पसंद है।
Image credit-Social Media
विशुद्ध भारतीय वास्तु शैली में निर्मित इस किले में लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर का प्रयोग किया गया हैे इस किले को पहले ‘कदीमी महल’ कहते थे।
Image credit-Social Media
आमेर किले का नाम भगवान शिव के एक नाम अंबिकेश्वर रखा घ्गया। कुछ लोगों के अनुसार यह नाम देवी दुर्गा के एक नाम अंबा से लिया गया।
Image credit-Social Media
आमेर किले का नाम भगवान शिव के एक नाम अंबिकेश्वर के आधार पर पड़ा। लेकिन कुछ लोगों के अनुसार यह नाम देवी दुर्गा के एक नाम अंबा से लिया गया।
राजस्थान की राजधानी जयपुर से महज 11 कीमी दूर ऊंची पहाड़ी पर स्थित यह किला अपनी खूबसूरत बनावट और समृद्ध इतिहास के लिए प्रसिद्ध है।
Image credit-Social Media
अंबर किला का निर्माण कछवाहों के शासन काल में राजपूत राजा मान सिंह प्रथम ने 1592 में किया। कछवाहों की राजधानी रह चुका यह किला जयपुर की शान है।
Image credit-Social Media
करीब 1.5 वर्ग मील के क्षेत्र में फैला यह किला अत्यंत ही आकर्षक और भव्य है। सन 2013 में यूनेस्को द्वारा इस किले को विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया।
Image credit-Social Media
इस किले के प्रांगण में स्थित सुंदर महल, उद्यान और मंदिर इसकी भव्यता को दुनित करती है। अम्बर किले के दर्शनीय स्थानों में शिस-महल, सुख निवास, दीवान-ए-आम प्रमुह हैं।
Image credit-Social Media
इस किले के अंदर कई बॉलीवुड एवं हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। जिसमें बाजीराव मस्तानी, मुगले आजम, भूल भुलैया, जोधा अकबर आदि शामिल हैं।
Image credit-Social Media
अम्बर फोर्ट को देखने के लिए अक्टूबर से दिसंबर तक का समय अच्छा है। शाम में आयोजित होने वाले लाइट एंड साउंड शो के द्वारा किले के बारें में विस्तार से बताया जाता है।