चित्तौड़गढ़ का किला भारत के सबसे विशाल किला माना जाता है। चित्तौड़गढ़ के किले को बाहर से ऊंचे स्थान पर से देखने पर यह मछली का आकार जैसा प्रतीत होता है। 

एक किवंदती के अनुसार, इस किले का निर्माण महाभारत काल में पांडु पुत्र भीम ने किया था। यहाँ के सदियाँ पुराना शानदार महल, मंदिर, सुंदर सरोवर आदि दर्शनीय हैं। 

7 वीं शताब्दी में मौर्य शासकों द्धारा फिर से इस किले का निर्माण किया गया था।  मौर्य शासक चित्रांगदा मोरी के नाम पर इसका नाम चित्तौड़गढ़ पड़ा।

कभी यह किला मेवाड़ की राजधानी हुआ करती थी। आठवीं से 16वीं सदी तक यह किला मेबाड़ पर शासन करने वाले गहलोत और सिसोदिया राजवंशों का राजमहल था।

इस किले पर अलाउद्दीन खिलजी और मुगल बादशाह तक ने चढ़ाई की। सन 1568 ईस्वी में इस विशाल दुर्ग पर मुगल बादशाह अकबर ने अपना अधिकार जमाया था।

करीब 600 से अधिक एकड़ के में फैले इस किले के विशाल प्रांगण में लगभग 65 ऐतिहासिक और आकर्षक संरचनाएं मौजूद हैं।

इस विशालकाय किले के परिसर में लगभग 84 बेहद सुंदर जल निकाय उपलबद्ध थे, जिनमें से वर्तमान में केबल 22 ही शेष हैं।

इस किले की चारदीवारी की उचाई इतनी है कि, दुश्मनों के द्वारा हाथी और ऊंट की मदद से भी इस किले के अंदर नहीं झाँका जा सकता था।

इस विशालकाय किले के परिसर के अंदर मंदिर, सुंदर महल और जलाशयों के अलावा दो स्तंभ भी मौजूद हैं जिनके नाम कीर्ति स्तंभ और विजय स्तंभ हैं। 

यह स्तम्भ राजपूत राजाओं के गौरवशाली इतिहास प्रतीक हैं। किले में प्रवेश के लिए 7 विशाल और ऊंचे प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। 

इस किले की भव्यता, आर्कषण और गौरवशाली इतिहस के कारण ही वर्ष 2013 में यूनेस्कों द्वारा इन्हें विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया। 

June 29, 2020

राजस्थान के अरावली पहाड़ी पर स्थित इस वृहदतम दुर्ग में प्रतिवर्ष ”जौहर मेले” का आयोजन किया जाता है। यहॉं स्थित जौहर कुंड का एतिहासिक महत्व है। 

June 29, 2020

राजपूत राजाओं की युद्ध में हार की स्थिति में उनकी रानियों और दासियां अपने मर्यादा की रक्षा हेतु जौहर कुंड (jauhar kund ) की अग्नि में कूदकर अपनी जान दे देती थी। 

चित्तौड़गढ़ का किला सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत का गौरव माना जाता है। यह किला राजपूत राजाओं के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान का साक्षी है। 

अन्य वेब स्टोरी 

वेब स्टोरी जूनागढ़ किला बीकानेर राजस्थान

जयगढ़ का किला जयपुर राजस्थान पर वेब स्टोरी 

राज निवास पैलेस धौलपु राजस्थान वेब स्टोरी 

Floral

चित्तौड़ गढ़ किले से  जुड़ी जानकारी आपको जरूर अच्छी लगी होगी, राजस्थान के बारें में इस प्रकार की जानकारी के लिए हमारे मुख्य वेबसाईट पर जायें