क्रिकेट विश्व कप 2023 पहला मैच में न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया। जब 05 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप महाकुंभ का अहमदाबाद में शुरुआत हुई।
क्रिकेट विश्व कप 2023 पहला मैच
यह दोनों टीमें पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में खेली थीं, जिसमें इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। वनडे विश्व कप का पहला मैच न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 282 रन बनाये। जिसे न्यूज़ीलैंड की टीम ने 1 विकेट खोकर पूरा कर लिया। इस प्रकार न्यूज़ीलैंड ने 9 विकेट से इस मैच को जीत कर अपने इरादे जाहीर कर दिए।
बताते चले की पिछले वनडे क्रिकेट विश्व कप की तरह इस वर्ल्ड कप में भी विश्व की 10 टीमें भाग ले रही है।
यह मैच भारत के 10 शहरों में आयोजित किया जायेगा। जिसमें कुछ 48 मैच का आयोजन किया जायेगा। इसी कड़ी का प्रथम मैच 5 अक्तूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच गुजरात के प्रसिद्ध शहर अहमदाबाद के प्रसिद्ध नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
देखें : मैच के हाईलाइट विडिओ
जानें मैच की खास बातें
आज के इस मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने पहले वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में 9 विकेट से करारी हार दी। इतने अंतर से इस मैच को जीतने के बाद ऐसा लगा की न्यूजीलैंड के टीम ने मानो पिछले वर्ल्ड कप हार का बदला ले लिया हो।
बताते चलें की गत विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें बराबर भी थी। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड बाउंड्री-काउंट के आधार पर चैंपियन का खिताब जीता था।
आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर इंगलेंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। इंगलेंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए।
इतने बड़े स्कोर को न्यूजीलैंड की टीम ने मात्र एक विकेट खोकर जीत लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने मात्रा 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर 283 रनों का टारगेट पूरा कर लिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में दोनों के बीच रिकॉर्ड 273 रन की साझेदारी हुई जिसमें दोनों बल्लेबाज में शतक लगाए।
मैच में बने कई विश्व रिकॉर्ड
- वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार किसी क्रिकेट टीम के सभी 11 बैटसमेन ने डबल डिजिट में रन बनाया।
- इस मैच में इंग्लैंड के सभी 11 बल्लेबाजों ने डबल डिजिट स्कोर पूरा किया।
- इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार रन चेज में 273 रन की साझेदारी बनी।
- डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने 273 रन बनाकर 2011 में तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रचिन रवींद्र बने मेन ऑफ द मैच
आज के इस ओपनिंग मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिन्होंने नाबाद 123 रन की पारी खेली। रचिने रवींद्र ने 96 गेंदों पर 128 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाये और अंत में विकेट पर जमे रहे।
उधर इसके पार्टनर डेवोन कॉन्वे ने 121 बॉल पर 151 रन बनाये। चूंकि रचिन रवींद्र ने 96 गेंदों पर शतक बनाने के साथ ही एक विकेट भी हासिल किये। इस कारण से उन्हें प्लेयर ऑफ थे मैच चुना गया।
प्लेइंग XI इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड
इंग्लैंड: – जोस बटलर (कप्तान) (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूज़ीलैंड: – टॉम लैथम (कप्तान) विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।
अंत में
जैसा की जानते हैं की इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जायेंगे। यह सभी मैच भारत के 10 विभिन्न शहरों में आयोजित किए जायेंगे।
इस बार भी इस वर्ल्ड कप में कुछ 10 टीमें भाग लेंगी। जिसमें इन टीमों के कुल 150 खिलाड़ी को भाग लेने का अनुमान है। क्रिकेट वर्ल्ड कप को देखने के लिए पूरे विश्व के लोग भारत आएंगे।