क्रिकेट वर्ल्ड कप का आज 9 वां मैच दिल्ली के स्टेडियम में खेले गए। भारत और अफगानिस्तान के बीच हो रहे इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 272 रन का स्कोर खड़ा किया है। इस मैच को भारत ने 35 ओवर में 273 रन बनाकर 8 विकेट से जीत लिया है।
लाइव देखें – क्रिकेट वर्ल्ड कप का आज 9 वां मैच भारत vs अफगानिस्तान
भारत की 8 विकेट से जीत (IND vs AFG)
आज क्रिकेट वर्ल्ड कप के 9 वां मुकाबला भारत ने अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला गया। जिसे भारत ने 8 विकेट से अफगानिस्तान को हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने अद्भुत बल्लेबाजी का परिचय दिया। उन्होंने 131 रन की बेहतरीन पारी खेल कर आउट हुए। वहीं विराट कोहली 55 रन बनाकर नोट आउट रहे।
अफगानिस्तान ने भारत को 273 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत की टीम ने 35 ओवर में ही मात्र 2 विकेट खोकर मैच को जीत लिया।
क्रिकेट वर्ल्ड कप का आज 9 वां मैच
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 272 रन बनाये। इसमें अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक 80 रन का योगदान दिया।
हशमतुल्लाह शाहिदी को दूसरी तरफ से अजमतुल्ला उमरजई का भरपूर साथ मिला जिन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा किया।
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 39 रन देकर चार विकेट चटकाये। वहीं हार्दिक पंड्या ने 43 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रहे। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट झटके।
अफगानिस्तान को सलामी जोड़ी इब्राहिम जादरान और रहमनुल्लाह गुरबाज ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जिसे जसप्रीत बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़कर इब्राहिम जादरान को 22 रन पर पवेलियन भेजा।
फिर भी अफगानिस्तान की टीम अच्छी क्रिकेट का प्रदर्शन किया। और 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
भारत के सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और ईशान किशन ने भी अच्छी शुरुआत दिलाईं। रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाकर खेल रहे हैं। वहीं ईशान किशन 47 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
इन्हें भी पढ़ें : सचिन तेंडुलकर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें
रोहित शर्मा बने सिक्सर किंग
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 6( छक्के) मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 554 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
उन्होंने अफगानिस्तान के बॉलर मोहम्मद सिराज की जमकर धुनाई करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बन गए हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के प्रसिद्ध क्रिकेटर क्रिस गेल के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफागनिस्तान के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच डाला है।
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित वेस्टइंडीज के मशहूर बल्लेबाज क्रिसे गेल को पछाड़कर नए सिक्सर किंग बन गए हैं। रोहित ने अब तक 554 छक्के ठोक चुके है। जबकि गेल ने नाम 553 सिक्सर का रिकॉर्ड है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी
- रोहित शर्मा भारत – 554 छक्के
- क्रिस गेल वेस्टइंडीज – 553 छक्के
- शाहिद अफरीदी पाकिस्तान – 476 छक्के
- ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड- 398 छक्के
- मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड- 383 छक्के
- एमएस धोनी भारत- 359 – छक्के
प्लेइंग इलेवन भारत और अफगानिस्तान
भारत -प्लेइंग इलेवन –
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान -प्लेइंग इलेवन-
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।