2028 के ओलंपिक में खेला जाएगा क्रिकेट, जानें किस फॉर्मेट में होगी टीमों के बीच मेडल की टक्कर

028 के ओलंपिक में खेला जाएगा क्रिकेट, जानें किस फॉर्मेट में होगी टीमों के बीच मेडल की टक्कर

2028 ओलंपिक में क्रिकेट होगा शामिल। लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट, करोड़ों क्रिकेट फेंस ने फैसले का किया स्वागत। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने मुंबई में अपने बैठक में औपचारिक रूप से की इसकी पुष्टि की है। ओलंपिक खेल दुनियाँ के सबसे बड़े खेल आयोजन में से एक है।

लेकिन दुनियाँ भर पर लोकप्रिय क्रिकेट ओलंपिक खेल का हिस्सा नहीं है। यहाँ तक की क्रिकेट को कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में भी कई सालों के बाद में शामिल किया गया था। बताते चले की बता दें कि वर्ष 1900 में पहली बार पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था।

इसमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच गोल्ड मेडल के मुकाबला हुआ था। जिसमें ब्रिटेन ने ओलंपिक के इतिहास में क्रिकेट का पहला मेडल अपने नाम किया था। उसके बाद क्रिकेट कभी ओलंपिक का हिस्सा नहीं बना।

लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा औपचारिक रूप से अब पुष्टि कर दी है। इस प्रकार करीब 100 से अधिक वर्षों के बाद क्रिकेट फिर से 2028 के लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों का हिस्सा होगा।

करीब 120 साल के बाद क्रिकेट को लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में शामिल किया जायेगा। ओलंपिक में क्रिकेट की दोबारा वापसी के साथ ही बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश, लैक्रोस को भी ओलंपिक में स्थान दिया जायेगा।

ओलंपिक में खेला जाएगा क्रिकेट

लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट होगा शामिल

क्रिकेट फेन्स को सालों से इंतजार था की की क्रिकेट को भी विश्व प्रसिद्ध ओलंपिक गेम का हिस्सा होना चाहिए। लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा औपचारिक रूप से घोषणा के बाद फेन्स का इंतजार खत्म हो गया है और क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जा चुका है।

अव तो भारतीय क्रिकेट को फेन्स को भी ओलंपिक में क्रिकेट का गोल्ड मेडल का इंतजार रहेगा। भारतीय टीम एशियन गेम्स क्रिकेट में महिला और पुरुष दोनों ही में गोल्ड मेडल जीत चुका है।

माना जाता है की पूरे विश्व में ओलंपिक खेलों को टीवी व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से करीं तीन अरब से अधिक दर्शक देखते हैं। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल होने से इनहें नए दर्शक भी मिलेंगे। इससे क्रिकेट को और भी दुनिया भर में लोकप्रियता मिलेगी।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने की पुष्टि

वर्ष 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले आगामी ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को सम्मिलित कर लिया गया है। इस बात की घोषण खुद अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक ने किया। अब क्रिकेट के करोड़ों दीवाने ओलंपिक गेम्स में भी क्रिकेट मैच का लुफ़त उठा सकेंगे।

क्रिकेट के अलावा IOC ने 4 और नए खेलों को भी आगामी ओलंपिक गेम्स के सम्मिलित किया है। इस प्रकार आगामी 2028 में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल और स्क्वैश भी देखने को मिलेगा।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा की आईसीसी के साथ मिलकर हम काम करेंगें। उन्होंने कहा की ICC के सहयोग से हम क्रिकेट को ओलंपिक में और अधिक लोकप्रिय बनाने पर काम करेंगे।

जानें किस फॉर्मेट में होगा क्रिकेट मैच

कहा जाता है की ओलंपिक में क्रिकेट के T20 फॉर्मेट को स्थान दिया जायेगा। माना जाता है की ICC के तरफ से भी T20 फॉर्मेट को सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट के रूप में प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान समय में T20 फार्मेट का मैच दर्शक के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है।

आईसीसी ने चलाया था अभियान

ओलंपिक गेम में क्रिकेट खेल को शामिल करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल द्वारा अभियान चलाया गया था। इसमें कई सेलेब्रिटीज़ ने अपना समर्थन दिया था। यह अभियान रंग लाया और 128 साल के बाद फिर से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कर लिया गया है।

गौरतलब है की अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का 141वां अधिवेशन मुंबई में आयोजित हुआ। यह अधिवेशन 15 से 17 अक्टूबर तक भारत में हुआ। यह दूसरा दफा था, जब भारत इस सत्र की मेजबानी का आयोजन किया।

ठीक 40 साल पहले भी भारत ने 1983 में नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अधिवेशन की मेजबानी की थी। इस अधिवेशन के दौरान ही ओलंपिक से जुड़े अहम फैसले लिए जाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें – रोहित शर्मा ने तोड़ जब सचिन का रिकॉर्ड

ओलंपिक में क्रिकेट का पहला गोल्ड किसने जीत था?

वर्ष 1900 के पेरिस में हुए पहली बार शामिल क्रिकेट में गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच हुआ था जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीता था।

Share This Article
Leave a comment