आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए Qualify करने वाली टीमों की सूची

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए Qualify करने वाली 20 टीमों की सूची

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए Qualify करने वाली टीमों की सूची की बात करें तो आगामी 2024 में होने वाली 9वें टी20 आईसीसी विश्व कप के लिए 20 टीमों ने क्वालीफाई किया है।

यह मैच संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज द्वारा मेजबानी की जायेगी। टी20 आईसीसी विश्व कप (T20 ICC World Cup 2024 ) 4 जून से 30 जून 2024 के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जायेगा।

टी20 आईसीसी विश्व कप का अब तक 8 बार आयोजित हो चुका है। इस कप को वेस्टइंडीज सबसे अधिक 2 बार जीत चुका है। जबकि पिछले बार 2022 में इंग्लैंड ने इस कप पर कब्जा जमाया था, जो इस बार भी अपने जीत को बरकरार रखने की कोशिस करेगा।

वहीं आईसीसी वन डे विश्व कप 2023 के फाइनल में हारने के बाद भारत अव आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को अपने नाम करना चाहेगा।

जानिए किस टीम को कैसे मिली इंट्री

टी 20 आईसीसी विश्व कप 2024 की टीमें में कई नई टीमों ने भी अपनी जगह बनाई है। 2024 में होने वाली टी20 आईसीसी विश्व कप के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज ने मेजबान के रूप में क्वालीफाई किया है।

जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सहित 08 टीमें 2022 आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के आधार पर क्वालीफाई किया है।

दूसरी तरह अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आईसीसीआई पुरुष टी 20 टीम रैंकिंग के आधर पर क्वालीफाई किया। वहीं आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने यूरोप क्वालीफायर के तरफ से इस T-20 विश्व कप में प्रवेश पाने में सफल रहा है।

पापुआ न्यू गिनी और कनाडा जैसे देश क्रमशः पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर और अमेरिका क्वालीफायर के माध्यम से इस टूर्नामेंट में प्रवेश किया।

एसिया क्वालीफायर के माध्यम से नेपाल और ओमान एक मैच में जगह बनाई। अफ्रीका क्वालीफायर के रूप में नामीबिया और युगांडा 2024 के टी 20 आईसीसी विश्व कप में प्रवेश मिला।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए Qualify करने वाली टीमों की सूची (T20 ICC World Cup 2024 team list)

टी 20 आईसीसी विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों की सूची में कुल 20 टीमें हैं। टी20 आईसीसी विश्व कप 2024 में क्वालीफाई करने वालों टीमों के नाम हैं।

List of 20 qualified teams for ICC T20 World Cup 2024

  1. नेपाल
  2. अफगानिस्तान
  3. बांग्लादेश
  4. आयरलैंड
  5. स्कॉटलैंड
  6. पापुआ न्यू गिनी
  7. कनाडा
  8. संयुक्त राज्य अमेरिका
  9. वेस्ट इंडीज
  10. ऑस्ट्रेलिया
  11. इंग्लैंड
  12. भारत
  13. न्यूजीलैंड
  14. पाकिस्तान
  15. दक्षिण अफ्रीका
  16. श्रीलंका
  17. ओमान
  18. नामीबिया
  19. युगांडा
  20. नीदरलैंड

अब तक के चैंपियंस

जैसा की हम सब जानते हैं की टी20 आईसीसी विश्व कप की शुरुआत 2007 में शुरू हुआ था। जसमें अब तक 6 देशों के टीमों ने इस खिताब पर कब्जा जमा चुका है। अब तक टी20 आईसीसी विश्व कप को जीतने वाली चैंपियन की सूची इस प्रकार है।

टीमों के नाम साल
भारत 2007
पाकिस्तान2009
इंग्लैंड 2010
वेस्टइंडीज2012
श्रीलंका2014
वेस्टइंडीज2016
ऑस्ट्रेलिया2021
इंग्लैंड 2022

इन्हें भी पढ़ें : विराट कोहली के शतकों का इतिहास (विराट कोहली रिकॉर्ड लिस्ट)

Share This Article