Patna sahib gurudwara in Hindi – तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना गुरुद्वारा बिहार

Patna sahib gurudwara in Hindi – तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना गुरुद्वारा बिहार

Facebook
WhatsApp
Telegram

Patna Sahib Gurudwara In Hindiतख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना गुरुद्वारा बिहार

पटना का इतिहास हमेशा से ही गौरवशाली रहा है। इस धरती पर अनेकों महापुरुषों ने जन्म लेकर पटना की धरती को गौरान्वित करने का कार्य किया है। यह भूमि चाणक्य और आर्यभट्ट की रही है।

यह स्थल ऋषियों मुनियों की जन्म भूमि और कर्मभूमि रही है। जिन्होंने इस स्थल पर अवतरित होकर समाज को सन्मार्ग पर चलना सिखाया। उन्ही महापुरुषों में गुरु गोबिन्द सिंह जी का नाम आता है।

Patna Sahib Gurudwara In Hindi - तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना
Patna Sahib Gurudwara In Hindi – तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना

जिन्होंने पटना की भूमि पर अवतरित होकर समस्त भारत को गौरान्वित किया है। उन्हीं के सम्मान में बना तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना की यशस्वी धरोहर में अग्रणी स्थान रखता है।

इस गुरुद्वारा में Guru Gobind Singh Jayanti के अवसर पर आपर श्रद्धालु जमा होते हैं। तो चलिए Patna Sahib Gurudwara In Hindi शीर्षक के माध्यम से इस गुरु द्वारा के वारें में विस्तार से जानते हैं।

तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटनाTAKHT PATNA SAHIB

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है। पटना साहिब सिखों के लिए अति पावन एतिहासिक धर्म-स्थल में से एक है। सिक्ख समुदाय के कुल पाँच प्रमुख तख्त हैं।

इन तख्तों में गुरुद्वारा पटना साहिब की गिनती सिक्खों के दूसरे सबसे पवित्र तख्त के रूप में की जाती है। जैसा की हम जानते हैं की यह गुरुद्वारा सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु गुरुगोविंद सिंह जी को समर्पित है।

Patna Sahib Gurudwara In Hindi - तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना
Patna Sahib Gurudwara In Hindi – तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना

इस गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह से जुड़ी हुई अनेक वस्तुएं रखी गयी है। यह वस्तुएं सिक्ख समुदाय और पर्यटक के आकर्षण का केंद्र विंदु है।

READ  Gaya ji history in Hindi | गया धाम इतिहास और महत्व

गुरु गोविंद सिंह का जन्म स्थल guru gobind singh birth place

यह स्थान पटना जंक्शन से करीव 4 की मी की दूरी पर पटना सिटी इलाके में स्थित है। उन्हीं के नाम पर पटना सिटी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पटना साहिब रख दिया गया है।

यही पर सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ था। उनका जन्म 26 दिसम्बर 1666 ईस्वी में शनिवार के दिन हुआ था। उनके बचपन का नाम गोबिन्द राय था।

इस स्थल पर न केबल गुरुजी का जन्म हुआ था बल्कि उनका बचपन भी यहीं बीता था। इस गुरुद्वारे में गुरुजी के बचपन का पालना, तलवार, तीर कमान, बघनख खंजर आदि संरक्षित हैं।

इसके अलाबा नवम गुरु तेग बहादुर जी महाराज के खड़ाऊँ भी पटना हरमंदिर साहिब में रखी हुई है। प्रतिवर्ष लाखों की संखया में सिक्ख समुदाय के लोग व पर्यटक इस एतिहासिक गुरुद्वारा का दर्शन करने पटना आते हैं।

Patna Sahib Gurudwara In Hindi - तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना
Patna Sahib Gurudwara In Hindi – तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना

इतिहास से संबंध

हालांकि गुरु गोबिन्द सिंह जी के बचपन इस स्थान पर बीता है। लेकिन इस स्थल का इतिहास गुरु गोबिन्द सिंह जी के साथ अन्य गुरुओं से भी सम्बद्ध रहा है।

READ  गंगासागर मेला 2022 | Gangasagar mela history In Hindi

कहते हैं की इस स्थल का इतिहास गुरु नानक देव और गुर तेग बहादुर सिंह जी की यात्रा से जुड़ा हुआ है। कहते हैं की गुर तेग बहादुर सिंह यहाँ असम और बंगाल की यात्रा के दौरान रुके थे।

कहते हैं की यह एरिया कभी कुचा फरुख खान के नाम से प्रसिद्ध था। लेकिन वर्तमान में यह हरमंदिर मुहल्ला के नाम से जाना जाता है। कभी यह स्थल भारत के पूर्वी भागों में सिक्ख धर्म के प्रचार-प्रसार के केंद्र माना जाता था।

जब गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म पटना में हुआ था उस बक्त उनके पिता गुर तेग बहादुर सिंह जी महाराज असम की यात्रा पर थे। जिसका वर्णन सिक्खों के पवित्र ग्रंथ में भी उल्लेखित है।

गुरुद्वारा पटना साहिब के निर्माण श्रेय

महाराजा रंजीत सिंह ने अखंड भारत के कई शहरों में एतिहासिक गुरुद्वारे का निर्माण कराया है। इस गुरुद्वारे का निर्माण भी महाराजा रंजीत सिंह ने गुरु गोबिन्द सिंह जी की यादगार में कराया था।

इस गुरुद्वारा के निर्माण उन्होंने सन 1837 से 1839 के बीच कराया था। यह स्थान गुरु गोबिंद  सिंह जी की जन्मभूमि होने के कारण सिख समुदाय के लिए अति पावन है।

Patna Sahib Gurudwara In Hindi - तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना
Patna Sahib Gurudwara In Hindi – तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना

गुरुद्वारा श्री हरिमंदर जी पटना साहिब अपने अनुपम स्थापत्य कला के कारण पर्यटक का ध्यान आकर्षित करता है। गुंबदशैली में बना यह गुरुद्वारा सिक्ख स्थापत्य कला का सुंदर उदाहरण पेश करता है।

READ  Gaya ji history in Hindi | गया धाम इतिहास और महत्व

इसके अलाबा पटना में ही एक और प्रसिद्ध गुरुद्वारा स्थित है जो गुरुद्वारा हांडी साहिब के नाम से जाना जाता है। कहते हैं की यह स्थल गुरु तेग बहादुर जी महाराज से जुड़ी हुई हैं।

इस स्थल पर गुरुजी को हांडी में पकाया हुआ खिचड़ी परोसा गया था।

इन्हें भी पढ़ें – पटना के अन्य दर्शनीय स्थल

कैसे पहुचें – how to reach patna sahib gurudwara

जैसा का हम जानते हैं की patna sahib gurudwara distance from railway station (पटना जंक्शन ) से करीब 4 की मी की दूरी पर स्थित है। जहाँ से ऑटो रिक्शा से आसानी से गुरुद्वारा तक पहुँचा जा सकता है।

आप पटना जंकसन से लोकल ट्रेन पकड़ कर पटना साहिब स्टेशन उतर कर जा सकते हैं। पटना में जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर भी वायुयान से  पहुँचकर टैक्सी से गुरुद्वारा पहुँच जा सकता है।

पास में ठहरने के लिए कई उत्तम होटल उपलब्ध हैं। दोस्तों Patna Sahib Gurudwara In Hindi तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के बारें में यह जानकारी अच्छा लगा हो तो कमेंट्स कर के अवगत करायें ।

Amit

Amit

मैं अमित कुमार, “Hindi info world” वेबसाइट के सह-संस्थापक और लेखक हूँ। मैं एक स्नातकोत्तर हूँ. मुझे बहुमूल्य जानकारी लिखना और साझा करना पसंद है। आपका हमारी वेबसाइट https://nikhilbharat.com पर स्वागत है।

Leave a Comment

Trending Posts