जयगढ़ किला जयपुर राजस्थान, इतिहास, रहस्य और जानकारी | Information about Jaigarh fort in Hindi

जयगढ़ किला जयपुर राजस्थान, इतिहास, रहस्य और जानकारी | Information about Jaigarh fort in Hindi

Facebook
WhatsApp
Telegram

जयगढ़ किला कहां स्थित है

Information about Jaigarh fort in Hindi – जयगढ़ किला राजस्थान के जयपुर के पास स्थित प्रसिद्ध तीन किलों में से एक है। आमेर और नाहरगढ़ के बाद जयगढ़ दुर्ग जयपुर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

जयपुर का इतिहासिक जयगढ़ किला पिंक सिटी जयपुर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर अरावली पर्वतमाला के चील का टीला नामक पहाड़ी (ईगल की पहाड़ी) पर स्थित हैं। यहाँ से जयपुर शहर का मनोरम दृश्य दिखाई देता है।

जयपुर के इस किले को आमेर और नाहरगढ़ की तुलना में सबसे मजबूत किला माना जाता था। जयगढ़ किला का इतिहास अवगत कराता है की इस किले कभी पर कोई बड़ा आक्रमण नहीं हुआ। इस कारण इसे विजयगढ़ किला भी कहा जाता था।

विद्वानों के अनुसार जयगढ़ किले में अपार खजाना की धनराशि से राजा जयसिंह ने जयपुर शहर को विकसित किया था। कहा जाता है की जयगढ़ किला में अपार शाही खजाना छुपा है।

जयगढ़ किले का शाही खजाना के खोज के लिए इंदिरा गांधी ने भी प्रयास किये थे। आइये इस लेख में जयगढ़ किले के बारे में जानकारी से अवगत होते हैं।

Table of Contents

इन्हें भी पढ़ें: -  जैसलमेर में घूमने की प्रसिद्ध जगह | Top 11 Places to visit in Jaisalmer in Hindi

जयगढ़ किले के बारे में संक्षेप में – Information about Jaigarh fort in Hindi

किले का पूरा नाम जाइगढ़ किला, विजयगढ़ किला, जाइगढ़ फोर्ट
निर्माणकर्ता – सवाई जय सिंह
निर्माण वर्ष – 1726
लोकैशन राजस्थान भारत
किले मे स्थित दुनियाँ की सबसे बड़ी तोप का नाम जयवाना तोप, जिवान तोप
तोप का वजन व लंबाई करीब 50 टन व लंबाई 31 फिट

जयगढ़ किले का इतिहास हिंदी में – Jaigarh fort Jaipur history in Hindi

जयगढ़ किला जयपुर राजस्थान में स्थित सुंदर किलों में एक है। इस खूबसूरत किले को सवाई जय सिंह द्वितीय ने 1726 ईस्वी में आमेर किले को सुरक्षा प्रदान करने हेतु बनाया गया था।

सवाई जय सिंह ने द्वारा 18 वीं शताब्दी में निर्मित जयगढ़ का किला शहर के समृद्ध इतिहास को दर्शाता है।

सवाई जयसिंह के नाम पर ही इस किले का नाम जयगढ़ किला (जयगढ़ फोर्ट ) पड़ा। मध्यकालीन भारत की झलक का अवलोकन कराती जयपुर स्थित जयगढ़ किला सैलानी के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहा है।

जयपुर के इस किले को विजयगढ़ किला के रूप में भी जाना जाता है। यह किला इतना सुरक्षित माना जाता था की इस किले पर कभी भी कोई बड़ा हमला नहीं हुआ।

इतिहास कारों के अनुसार जयगढ़ का किला यहाँ स्थित तीनों किलो (आमेर किला, नाहरगढ़ किला और जयगढ़ किला) में से सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता था।

जयगढ़ किले में दुनिया की सबसे बड़ी तोप रखी हुई है, कहा जाता है इस तोप का मात्र एक बार टेस्ट हुआ था। मुगलों के समय में जयगढ़ किला का उपयोग गोला बारूद और न्य धातु रखने में किया जाता था।

किले की बनावट और संरचना Jaigarh fort architecture

जयगढ़ किले के निर्माण में लाल बलुआ पत्थर का इस्तेमाल हुआ है। यह किला करीब 3 किमी लंबी तथा 01 किमी चौड़ी भू-क्षेत्र में मजबूत ऊंची दीवार से घिरी है।

इन्हें भी पढ़ें: -  मेहरानगढ़ किला का इतिहास और जानकारी | mehrangarh fort jodhpur information in hindi

बलुआ पत्थर से निर्मित इस किले की दीवार मुख्य आकर्षण है। जयगढ़ किला के वास्तुकार विद्याधर नामक व्यक्ति थे। जिन्होंने इस अभेद किला का डिजाइन तैयार किया था।

जयगढ़ किले का इतिहास - Information about Jaigarh fort in Hindi

जयगढ़ किला जयपुर राजस्थान के गुप्त खजाने का राज

जयपुर का यह किला अपने सुंदर वास्तुकला के साथ-साथ अकूत खजाने के लिए भी प्रसिद्ध रहा है। अनुमान है की इस किले के प्राचीर में अपार धन दौलत छुपा हो सकता है।

कहते हैं की किले की खजाना को खोजने के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने सेना बुला ली थी।

जयगढ़ किले का रहस्य – Jaigarh Kile Ka Rahashya in Hindi

जयगढ़ किला (Jaigarh Fort) राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे अच्छी पहाड़ी किलों में से एक है। इस किले में दुनिया की सबसे बड़ी ‘जयवाना तोप स्थति है। लेकिन कहा जाता है की इस तोप के इस्तेमाल कभी नहीं हुआ।

कहा जाता है की जयगढ़ किले से आमेर किले तक एक भूमिगत रास्ता बना हुआ है। इस भूमिगत रास्ते का रास्ता का रहस्य किसी को पता नहीं है।

कहा जाता था की इस भूमिगत रास्ते का प्रयोग राजपरिवारों को युद्ध के संकट काल में सुरक्षित बाहर निकालने के काम में लाया जाता था।

इस किले की मजबूत संरचना के अलावा परिसर में स्थित ललित महल, विलास मंदिर आदि दर्शनीय हैं। इस किले परिसर में महल के अलावा एक संग्रहालय और सुंदर उद्यान भी स्थित है।

जयगढ़ किला के बारें में रोचक जानकारी –

  • राजस्थान के जयपुर का यह किला अरावली पर्वतमाला की एक चोटी पर स्थित है।
  • जयगढ़ किला जिस चोटी पर स्थित है उसे “चील का टीला” कहा जाता है।
  • यह किला जयपुर के आमेर किले से काफी ऊँचा है जिसकी ऊंचाई करीब 500 मीटर है।
  • जयगढ़ का किला जयपुर से 11 कि.मी. दूर जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के पास स्थित है।
  • इस किले का निर्माण लाल बलुआ पत्थर से हुआ है। जिसकी दीवार काफी चौड़ी है।
  • इस की की दीवार करीब 3 कि.मी. लंबी और 1 कि.मी. चौड़ी विस्तृत क्षेत्र में फैला है।
  • इस किले में दुनियाँ का सबसे बड़ा तोप “जयवना तोप” रखा हुआ है।
इन्हें भी पढ़ें: -  कुंभलगढ़ किला का इतिहास और जानकारी | History of Kumbhalgarh fort in Hindi

जयगढ़ फोर्ट घूमने का समय – Jaigarh fort Jaipur timings in Hindi

इस किले में घूमने का समय 9:00 AM to 5:00 PM के बीच है।

कैसे पहुंचा जाए जयगढ़ फोर्ट – How To Reach Jaigarh Fort In Hindi

जयगढ़ फोर्ट सड़क, रेल और हवाई मार्ग के द्वारा देश के कोने कोने से जुड़ा हुआ है। आप किसी भी माध्यम से जयपुर पहुँच सकते हैं वहाँ से बस अथवा कार द्वारा जाइगढ़ किले तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

जयगढ़ किला जयपुर के आसपास के पर्यटन स्थल

जयपुर में जयगढ़ फोर्ट के आसपास और भी कई दर्शनीय स्थल है। आइये जानते हैं।

  • नाहरगढ़ का किला
  • आमेर किला
  • जल महल
  • हवामहल
  • सिटी पैलेस
  • जंतर मंतर
  • रामबाग पैलेस
  • गलताजी मंदिर
  • अल्बर्ट हॉल, संग्रहालय
  • बिरला मंदिर

प्रश्न – जयगढ़ दुर्ग का निर्माण कब और किसने करवाया?

उत्तर – जयगढ़ दुर्ग का निर्माण सबाई जय सिंह ने 1726 ईस्वी में करवाया था।

प्रश्न – ईगल की पहाड़ी पर कौन सा किला स्थित है?

उत्तर – ईगल की पहाड़ी पर जयपुर का प्रसिद्ध जयगढ़ किला स्थित है।

इन्हें भी पढ़ें

बाहरी कड़ियाँ (एक्सटर्नल लिंक्स)

जयगढ़ का किला – जयपुर के इस किले का खजाना खोजने के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी ने बुला ली थी सेना, कभी आप भी देखकर आइए यहां की चमक

फर्स्ट प्रकाशन तिथि – 10 Oct 22

Amit

Amit

मैं अमित कुमार, “Hindi info world” वेबसाइट के सह-संस्थापक और लेखक हूँ। मैं एक स्नातकोत्तर हूँ. मुझे बहुमूल्य जानकारी लिखना और साझा करना पसंद है। आपका हमारी वेबसाइट https://nikhilbharat.com पर स्वागत है।

Leave a Comment

Trending Posts