cricket world cup 2023: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज भारत का मुकाबला नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 411 का लक्ष्य दिया था। लेकिन नीदरलैंड्स 47.5 ओवर में 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इस प्रकार भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराते हुए विश्व कप 2023 में लगातार 9 वीं जीत दर्ज कर ली। आखरी लीग मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ जैसा 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। इस मैच में विराट कोहली इतिहास रचने ने चूक गये।
अगर वो आज 50 वाँ शतक पूरा कर लेते तो वे सचिन को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट के इतिहास में एक रिकॉर्ड बना देते। लेकिन इस मैच के खास बात रही की दो बलबाजों ने शतक पूरा किया।
मैच में केएल राहुल 102 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रन बनाए। इससे पहले शुभमन गिल 51, विराट कोहली (51) बनाए।
इस मैच की खास बात रही की भारत के शीर्ष पांच खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार 50 से अधिक रन अपने टीम के लिए बनाकर एक कृतिमान स्थापित कर दिया।
केएल राहुल ने सिर्फ सिर्फ 62 गेंदों पर अपना 100 का आंकड़ा छुआ। अब के एल राहुल विश्व कप में भारत के सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं।
आज के मैच के कुछ रोचक बातें व रिकॉर्ड
- श्रेयस अय्यर ने अपने वर्ल्ड कप का पहला शतक जड़ा
- के एल राहुल ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ा।
- उन्होंने 62 गेंद पूरा पूरा किया अपना शतक। उन्होंने 64 गेंदों पर 102 रन बनाए।
- 2023 के वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
- जो आज उन्होंने निदरलेन्ड के खिलाफ 410 रन बनाया।
- इसके पहले भारत का सर्वाधिक स्कोर 2007 में बरमूडा के खिलाफ मनाया था।
- विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। वे 594 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं।
- भारत ने निदरलेंड के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाये 410 रन, निदरलेन्ड को जीतने के बनाना होगा 411 रन।
- वर्ल्ड कप में पहली बार किसी टीम के पाच बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए।