DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली में नौकरी की खोज कर रहे अभीयर्थी के लिए एक बहुत बड़ी खबर आयी है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने कल्याण अधिकारी समेत परिवीक्षा अधिकारी और जेल कल्याण अधिकारी के पदों पर सैकड़ों भर्ती निकाली है।
उम्मीदवार नोटिस के बाद DSSSB के आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू होगा जो 3 जनवरी 2024 तक चलेगा। इच्छुक उम्मीदवार इन तिथि के दौरान आवेदन कर पाएंगे।
कुल कितनी सीटें भरी जाएंगी
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत कल्याण अधिकारी, परिवीक्षा अधिकारी और जेल कल्याण अधिकारी के कुल 80 रिक्त पदों को भरा जा सकेगा।
DSSSB Recruitment 2023 आवेदन की प्रक्रिया
इसके लिए सबसे पहले आपको दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड(DSSSB) के आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज खुलेगा जहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर जाकर क्लिक करें।
उसके बाद रजिस्टर कर आवेदन पत्र भरें। तत्पश्चात सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करते हुए आवेदन शुल्क का भुगतान करें। कंप्लीट हो जाने के बाद इसक प्रिन्ट लेकर अपने पास रख लें।
कितना जमा करना होगा आवेदन शुल्क
DSSSB Recruitment 2023 में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के लिए 100 आवेदन शुल्क रखी गई है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी एवं भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।
DSSSB Recruitment Age Limit
इसके लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 03/01/2024 तक 30 वर्ष होगी। इसके अलावा विज्ञापन संख्या 04/2023 के तहत
कुछ वर्ग विशेष को आयु सीमा में छूट भी दी जायेगी।