महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है 2023 -Mahila Samman Saving Scheme in Hindi

महिला सम्मान बचत पत्र योजना - Mahila Samman Saving Scheme in Hindi
महिला सम्मान बचत पत्र योजना - Mahila Samman Saving Scheme in Hindi

जानिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है (Mahila Samman Saving Certificate in Hindi)

यूनियन वजट 2023 में केंद्र सरकार ने महिला वर्ग का विशेष ध्यान रखते हुए महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता द्वारा इस साल के  बजट में महिलाओं के हित देखते हुए एक बड़ी योजना का ऐलान किया।

इस योजना के तहद महिलाओं की कई सुविधा प्राप्त हो सकती है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को 2 लाख की निवेश पर 7.5% की दर से ब्याज़ मिलेगा। महिला सम्मान बचत पत्र आगामी दो साल के लिए अर्थात मार्च 2025 तक उपलब्ध होगा।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है

सरकार ने महिलाओं के हित को देखते हुए एक बड़ी योजना की शरुआत की है। जिसकी सराहना पूरे देश भर में हो रही है। इस योजना के तहद महिलाओं अपने खाते में 2 लाख तक का निवेश कर सकती है।

जिस पर भारत सरकार 7.5% की दर से व्याज भी प्रदान करेगी। इस योजना से महिलाओं में सेविंग के प्रति जागरूकता आएगी। जिससे वे अच्छा खासा बचत भी कर सकती है।

- Advertisement -
महिला सम्मान बचत पत्र योजना - Mahila Samman Saving Scheme in Hindi
महिला सम्मान बचत पत्र योजना – Mahila Samman Saving Scheme in Hindi

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की खास बातें

भारत सरकार की इस महिला सम्मान बचत पत्र’ योजना (Mahila Samman Saving Certificate) योजना में लड़की और महिलाओं द्वारा जमा की गई रकम पर इनकम टैक्स की छूट मिलेगी।

इसमें महिलायें अपने नाम पर 2 लाख रुपये तक की रकम निवेश कर सकती है। सरकार ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतर्गत जमा किए गए रुपयों पर टैक्स से छूट प्रदान की है।

इस योजना का लाभ उठाकर लोग अपनी बेटी, बहन या पत्नी के नाम से खाता खुलवाकर दो लाख रुपये तक की राशि दो साल तक जमा करा सकेंगे।

बीच मे रकम निकलने का प्रावधान

भारत सरकार की यह स्कीम वर्ष 2025 के मार्च तक प्रभावी रहेगी। सरकार महिलाओं द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र’ योजना में जमा कीये गए रकम पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान करेगी। महिलाएं महिला सम्मान बचत पत्र’ योजना में जमा किए गए कुछ पैसों को बीच में भी निकाल सकती है।

टैक्स से इस प्रकार मिलेगी राहत

अगर कोई महिला का टोटल सालाना आमदनी 9 लाख रुपये है और उन्होंने 2 लाख रुपये महिला सम्मान बचत पत्र योजना में जमा की है तो वे अपने income टैक्स रिटर्न भरते समय इन दो लाख रुपये को निवेश में दिखाकर अपने आमदनी को 7 लाख रुपये दिखा सकती है।

केन्द्रीय वजट 2023 में सरकर ने टैक्स पेई को ध्यान में रखते हुए 7 लाख रुपये तक की सलाना आमदनी पर टैक्स से छूट दी है।

Budget 2023 टैक्स से जुड़ी खास बातें

इस वजट में सरकार ने आयकर स्लैब की संख्या छह से कमकर पांच कर दी है। नए बजट में अव टैक्स की सीमा और दर इस प्रकार होगी।

आयकर स्लैब की रकम सीमा देय टैक्स %
3 लाख से 6 लाख रुपये की आमदनी पर5 %
6 लाख से 9 लाख रुपये की आमदनी पर10%
9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये की आमदनी पर15%
12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की आमदनी पर20%
15 लाख रुपये से अधिक की सालाना आमदनी पर30%

महिला सम्मान बचत पत्र योजना से लाभ

इस योजना से महिलायें अपने बचत कर सकती है। फलतः इससे महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिल सकता है। साथ ही सरकार ने इस बजट में महिलाओं के स्वंय सहायता समूह के लिए 54 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।

जिससे करीब 3 लाख महिलाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है। यह बजट सीनियर सिटीजंस के लिए भी खास है। इस बजट में सीनियर सिटीजंस के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है। अब सीनियर सिटीजंस के सेविंग स्कीम्स की अधिकतम जमा राशि की सीमा को 15 लाख से 30 लाख कर दिया गया है।

Q. महिला सम्मान बचत पत्र योजना में कितने रकम तक टैक्स में छूट है।

Ans. इस योजना के अंतर्गत सालाना 2 लाख की महिलाओं की खाते की बचत राशि पर टैक्स से छूट है।

Q. महिला सम्मान बचत पत्र योजना में जमा रकम पर व्याज कितना लगेगा?

Ans. सरकार इस योजना के तहद जमा राशी पर 7.5% व्याज प्रदान करेगी।

इन्हें भी पढ़ें : –

जीएसटी क्या है जानिये इसकी पूरी जानकारी विस्तार से

Share This Article
Leave a comment