श्रेयस अय्यर ने लगाया लगातार 2 शतक, 67 गेंदों पर पूरा किया शतक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By Amit

श्रेयस अय्यर ने लगाया लगातार 2 शतक, 67 गेंदों पर उन्होंने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Century) ने बनाया 67 गेंदों पर बनाया शतक। आज श्रेयस अय्यर ने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों पर 105 रन बना डाले।

अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 8 छक्के लगाये। अपने तूफ़ानी बल्लेबाजी के कारण श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में विश्व कप में शतक ठोंका। इसके पहले उन्होंने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था।

इसके पहले विराट कोहली ने अपने करियर कर 50 वाँ शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने अविश्वसनीय शतक में 113 गेंदों में 117 रन बनाए।

इस रिकॉर्ड के साथ ही विराट कोहली वनडे इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। सबसे खास बात रही की सचिन इस लम्हा के खुद गवाह रहे।

श्रेयस अय्यर ने लगाया लगातार 2 शतक ऐसे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने

इस वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर ने लगातार 2 शतक बनाने वाले हैं। ऐसे करने वाले वे दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इसके पहले यह कारनामा भारत के वर्तमान कप्तान राहुल द्रविड के नाम है। द्रविड ने वर्ल्ड कप 1999 में लगातार 2 शतक लगाये थे।

श्रेयस अय्यर का पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यर है। उनके जन्म 6 दिसंबर 1994 को हुआ था। श्रेयस संतोष अय्यर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने कैरियर की शुरुआत की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

विराट कोहली ने बनाया 50 शतक, तोड़ा सचिन के वनडे शतकों का रिकॉर्ड

विराट कोहली रिकॉर्ड लिस्ट 2023 जानें उनके टोटल शतक और रन, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 

Share This Article