10 देशों के मुद्रा का नाम और भारतीय मुद्रा रुपए में मूल्य

Highlights
  • 1

इस लेख में 10 देशों के मुद्रा का नाम और भारतीय मुद्रा रुपए में मूल्य से जुड़ी रोचक जानकारी दी गई है। अक्सर लोग यह सोचते हैं की दुनियाँ के सबसे शक्तिशाली देश की मुद्रा विश्व में सबसे महंगी होगी। लेकिन ऐसी बात नहीं है विश्व की सबसे मूल्यवान मुद्रा छोटे से देश कुवैत की है।

वर्तमान परिपेक्ष में बात करें तो दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा कुवैती दीनार (KWD) को माना जाता है। कुवैत की स्थिर अर्थव्यवस्था में इसका बहुत बड़ा योगदान है। यही कारण है की कुवैती दीनार दुनियाँ भर में अब तक की सबसे महंगी मुद्रा बनी हुई है।

यह मुद्रा 1960 में आस्तित्व में आया था जब यूनाइटेड किंगडम के बाद पेश किया गया था। तभी से यह विश्व की सबसे महंगी मुद्रा बनी हुई है। अगर दीनार की तुलना डॉलर से की जाय तो 1 कुवैती दीनार करीब 3.32 अमेरिकी डॉलर के बराबर होता है।

इसके दूसरे नंबर पर बहरीन दीनार का नाम आता है। दुनियाँ के मजबूत अर्थव्ययवस्था वाले देश के सूची में शामिल बहरीन अपनी आधिकारिक मुद्रा बहरीन दिनार का उपयोग करता है। जहां तक डॉलर की बात करें तो यह इस सूची में 10 वें नंबर पर आता है।

आइए इस लेख में 10 देशों के मुद्रा का नाम और भारतीय मुद्रा रुपए में मूल्य के बारें मे विस्तार से जानते हैं।

10 देशों के मुद्रा का नाम और भारतीय मुद्रा रुपए में मूल्य

10 देशों के मुद्रा का नाम और भारतीय मुद्रा रुपए में मूल्य –

Indian currency value in world List Hindi

मुद्रा (Currency)मूल्य (Value)भारतीय मुद्रा में मूल्य
(Value In INR (September 2023)
कुवैती दीनार(KWD)1 कुवैती दीनार(KWD)Rs. 268.45
बहरीन दीनार(BHD)1 बहरीन दीनार(BHD)Rs. 219.51
ओमानी रियाल(OMR)1 ओमानी रियाल (OMR)Rs. 214.94
जॉर्डनियन दिनार(JOD)1 जॉर्डनियन दिनार(JOD)116.86
ब्रिटिश पाउंड(GBP)1 ब्रिटिश पाउंड(GBP)104.95
जिब्राल्टर पाउंड(GIP)1 जिब्राल्टर पाउंड(GIP)104.93
केमैन आइलैंड डॉलर(KYD)1 केमैन आइलैंड डॉलर(KYD)99.33
स्विस फ्रैंक(CHF)1 स्विस फ्रैंक (CHF)93.87
यूरो(CHF)1 यूरो(CHF)89.91
यूनाइटेड स्टेट का डॉलर(USD)1 यूनाइटेड स्टेट का डॉलर(USD)82.75

इन्हें भी पढ़ें : भारत के राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत में अंतर

Share This Article
Leave a comment