राजस्थान सामान्य ज्ञान जानिये 5 मिनट में – GK of Rajasthan

राजस्थान सामान्य ज्ञान जानिये 5 मिनट में – GK of Rajasthan

Facebook
WhatsApp
Telegram

राजस्थान सामान्य ज्ञान जानिये 5 मिनट में – GK OF RAJASTHAN,

राजस्थान सामान्य ज्ञान विस्तारपूर्वक ब्लॉग के अंतर्गत राजस्थान के अतीत से वर्तमान तक के बारें वर्णन किया गया है। आप राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK of rajasthan )में इस राज्य की समस्त परीक्षा उपयोगी जानकारी देने की कोशिस की गई है।

यदि आप स्टूडेंट हैं और आप rajasthan samanya gyan व GK of rajasthan को नेट में ढूंढ रहें हैं तो यह वेबसाइट आपके आपके लिए राइट प्लेस है। यहाँ राजस्थान जीके अर्थात राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में दी गयी है।

यह राजस्थान सामान्य ज्ञान खासकर विधार्थी के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में राजस्थान का पहला स्थान है। यह पहला राज्य है जहाँ देश में सबसे पहले पंचायती राज वयवस्था कायम हुई। तो आइये चलिये GK OF RAJASTHAN के बारे में विस्तार से जानते हैं।

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण तथ्य GK OF RAJASTHAN

  • राजस्थान की राजधानी – गुलवी नगरी ‘जयपुर’
  • राजस्थान राज्य की गठन – 30 मार्च 1949
  • राजस्थान स्थापना दिवस – 30 मार्च
  • राजस्थान के प्रथम मुख्य मंत्री – हीरालाल शास्त्री
  • राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री – वसुंधरा राजे सिंधिया
  • राजस्थान के प्रथम राज्यपाल – गुरुमुख निहाल सिंह
  • राजस्थान की राजभाषा भाषा : हिन्दी
  • राजस्थान का राजकीय वृक्ष– खेजड़ी
  • राजस्थान का राजकीय पशु – ऊँट तथा  चिंकारा
  • राजस्थान का राजकीय पक्षी – गोडावण
  • राजस्थान का राजकीय पुष्प : रोहिड़ा
  • राजस्थान का राजकीय खेल : बास्केटबॉल
  • राजस्थान के राजकीय गीत – केसरिया बालम आओ नि पधारो म्हारे देश।
  • राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध संगमरमर : मकराना (जिला नागौर)
  • राजस्थान के प्रमुख रेलवे जंक्शन : जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, टोंक, आबूरोड आदि
  • राजस्थान के प्रमुख हवाई अड्डे : जयपुर, जोधपुर और  उदयपुर इत्यादि 
  • राजस्थान के प्रमुख लोक-नृत्य : घूमर, चकरी, तेराताली, डॉडिया और भवई इत्यादि।
राजस्थान सामान्य ज्ञान - RAJASTHAN GENERAL KNOWLEDGE (GK)
By user:Flicka – Own work, CC BY-SA 3.0, https://commons.wikimedia.org/w/index.php?curid=1133821

उपनाम पर आधारित राजस्थान सामान्य ज्ञान की बातें GK OF RAJASTHAN

  • राजस्थान का प्रवेश द्वार के नाम से मशहूर – भरतपुर
  • राजस्थान का पेरिस कहलाता है – जयपुर
  • राजस्थान का कश्मीर कहते हैं  – उदयपुर को
  • राजस्थान का हृदय – अजमेर
  • पूर्व का वेनिस – उदयपुर
  • गुलावी नगर – जयपुर
  • राजस्थान का शिमला – माउंट आबू
  • राजस्थान का गौरव – चित्तौड़गढ़
  • पहाड़ों की नगरी – डूंगरपुर  
READ  All religions are equal in India - भारत में सभी धर्म बराबर हैं।

राजव्यवस्था पर आधारित राजस्थान सामान्य ज्ञान के बारे में

  • राजस्थान के कुल जिले की संख्या : 33
  • राजस्थान में विधानसभा सदस्यों की संख्या : 200
  • राजस्थान में लोकसभा सदस्यों की संख्या: 25
  • राजस्थान में राज्यसभा के कुल सदस्यों की संख्या : 10
  • राजस्थान में राष्ट्रपति शासन : कुल चार बार
  • राजस्थान उच्च न्यायालय : जोधपुर
  • राजस्थान उच्च न्यायालय खंडपीठ : जयपुर में
  • राजस्थान के पहले मुख्य न्यायधीश – कमलाकांत वर्मा
  • राजस्थान की साक्षरता दर : 66.11 (2011 के अनुसार )
  • राजस्थान में पुरुष साक्षरता दर -79.2%
  • राजस्थान में महिलायों की साक्षरता दर – 52.1 %
  • राजस्थान के सबसे अधिक साक्षर जिला – कोटा
  • राजस्थान के सबसे कम साक्षर जिला – नागौर
  • राजस्थान की प्रथम नगर पालिका : माउंट आबू (1864)
  • भारत में पंचायती राजव्यवस्था लागू करने वाला प्रथम राज्य : राजस्थान

जानिये जनसंख्या पर आधारित राजस्थान का सामान्य ज्ञान

  • राजस्थान की जनसंख्या 2011 जनगणना के आधार पर : 6,85,48,437
  • राजस्थान की कुल जनसंख्या, भारत की कुल जनसंख्या का : 5.20 %
  • राजस्थान का जनसंख्या की दृष्टि से भारत में स्थान : आठवा
  • राजस्थान में पुरुष जनसंख्या – 3,55,50,997
  • राजस्थान में महिला जनसंख्या :- 3,29,97,440
  • राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले – जयपुर
  • जनसंख्या की वृद्धि दर : 21.3% (2001-2011)
  • राजस्थान की ग्रामीण कुल जनसंख्या: 51,500,352 (75.1%)
  • राजस्थान की शहरी जनसंख्या : 17,048,085 (24.9%)
  • स्थान में अनुसूचित जाति की जनसंख्या : 9,694,462 (17.2%)।
  • राजस्थान में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या : 7. 097,706 (12.6 %)।
  • राजस्थान में जनसंख्या घनत्व : 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
  • राजस्थान के सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले जिले – जयपुर, 595 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
  • राजस्थान के सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले – जैसलमेर, 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
  • राजस्थान में कुल लिंगानुपात : 928
  • सबसे बड़ी जनजाति – मीणा
  • द्वितीय प्रमुख जनजाति : भील
  • जनजातियों की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण जिला : उदयपुर
  • राजस्थान मे बोली जाने वाली भाषा – हिंदी, राजस्थानी, मारबाड़ी

भूगोल पर आधारित राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न

  • राजस्थान का कुल क्षेत्रफल : 342239 वर्ग कि.मी.
  • राजस्थान के कुल एरिया का मरुस्थलीय भाग – 58%
  • राजस्थान की सीमावर्ती राज्य – पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली।
  • राजस्थान के सीमावर्ती देश : पाकिस्तान
  • पाकिस्तान से लगने वाली सीमावर्ती जिला – बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर
  • राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली सीमा की लंबाई – 1070 किलोमीटर
  • राजस्थान के प्रमुख पहाड़ : अरावली
  • राजस्थान के सर्वोच्च पर्वत शिखर : अरावली पर्वत माला की ‘गुरु शिखर’ (ऊँचाई 1,727 मीटर)
  • राजस्थान का सर्वाधिक गर्मी वाला जिला : बीकानेर
  • राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्रता वाला जिला : झालावाड़
  • राज्य की स्थलीय सीमा : 5920 किलोमीटर
  • राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा जिला : जैसलमेर (38,401 वर्ग किमी.) क्षेत्रफल के आधार पर 
  • राजस्थान राज्य का सबसे छोटा जिला : धौलपुर (3.009 वर्ग किमी.) क्षेत्रफल के आधार पर
  • राजस्थान सीमा की लंबाई व चौड़ाई : लम्बाई-पूर्व से पश्चिम-869 किमी तथा चौड़ाई-उत्तर से दक्षिण-826 किमी
  • राजस्थान की चौहद्दी –  राजस्थान की सीमा उत्तर में पंजाब, दक्षिण-पुरव में मध्यप्रदेश, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में गुजरात स्थित है। इसके उत्तर-पुरव में हरियाणा, पूरव में उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम में पाकिस्तान देश हैं।
  • राजस्थान की भौगोलिक स्थिति : राजस्थान, भारत के उत्तरी-पश्चिमी भाग में 23°3′ उत्तरी अक्षांश से 30°12′ उत्तरी अक्षांश तथा 69°30′ पूर्वी देशान्तर से 78°18′ पूर्वी देशान्तर के बीच अवस्थित है तथा कर्क रेखा इसके बांसवाड़ा जिले होकर गुजरती है।
READ  28 फरवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस क्यों मनाया जाता है - National Science Day in hindi 2022 - जानें इस साल की थीम

राजस्थान के प्रमुख नगर : जयपुर, जोधपुर,कोटा, उदयपुर, टोंक, बीकानेर, नागौर, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, सीकर, सवाई माधोपुर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, पिलानी आदि।

राजस्थान के नगर और उसके संस्थापक

  • जैसलमेर : राव जैसल
  • जोधपुर – राव जोधा
  • अजमेर – अजयपाल
  • जयपुर – सवाई राजा जय सिंह
  • उदयपुर – राणा उदय सिंह
  • भरतपुर – राजा सुरजमल
  • अलवर – राव प्रताप सिंह
  • चित्तौड़गढ़ – चित्रांगद मौर्य
  • गंगा नगर – गंगा सिंह

राजस्थान के सामान्य ज्ञान कुछ अन्य जानकारी – GK of rajasthan

  • राजस्थान के सबसे बड़ा औद्योगिक नगर : कोटा
  • राजस्थान में स्थित रेलवे वैगन कारखाना : भरतपुर
  • राजस्थानी पहली फीचर फिल्म – निजराणो
  • राजस्थान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी – चम्बल

राजस्थान सामान्य ज्ञान चित्रकला की दृष्टि से – चित्रकला की दृष्टि से भी राजस्थान एक उन्नत राज्य है। राजस्थान में पाये जाने वाली चित्रकला की शैली निम्न है।

  • मेवाड़ी शैली
  • बूंदी शैली
  • बीकानेरी शैली
  • किशनगढ़ शैली
  • जयपुर शैली
  • मारवाड़ी शैली
  • अलवर शैली

राजस्थान के पर्व त्योहार – यहाँ के पर्व त्योहार में तीज, गणगौर, आखातीज, दिवाली, होली, रक्षाबंधन, मकर संक्रांति प्रमुख हैं।

राजस्थान के मेले – पुष्कर मेला अजमेर, बानेश्वर मेला, करणी माता का मेला, कैला देवी का मेला और कपिल मुनि का मेला प्रमुख हैं।

READ  भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की जानकारी 2023 | Famous college of India in Hindi

प्रमुख उधान तथा वन्य जीव अभयारण्य पर आधारित राजस्थान सामान्य ज्ञान

  • घाना पक्षी अभयारण्य – भरतपुर (300 से ज्यादा किस्म के पक्षी के लिए )
  • रणथंभौर वन्य जीव अभयारण्य – रणथंभौर (बाघ, सांभर, नीलगाय )
  • सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य – अलवर (सांभर, शेर, नीलगाय, जंगली सूअर, काला खरगोश )
  • माउंट आबू वन्य जीव अभयारण्य – आबू (शेर, चिता, भालू, रीछ, सूअर )
  • राष्ट्रीय मरूधान – जैसलमेर (1981 में स्थापित)
  • वन्य विहार अभयारण्य – धौलपुर (शेर, चिता, सांभर, नीलगाय के लिए प्रसिद्ध )
  • जलीय अभयारण्य – घड़ियालों, मछली और कछुए के लिए प्रसिद्ध
  • डोल घावा अभयारण्य – जोधपुर ( मृग के लिए प्रसिद्ध )
  • जवाहर सागर अभयारण्य – कोटा (घटियालों के लिए )

राजस्थान के प्रमुख बांध – जैतपुरा बांध, मेजा बांध, अखंड बांध, अजितसागर बांध, प्रताप सागर बांध, कोटा बांध, जवाहर सागर बांध, रायपुर बांध, जयसमंद बांध खारी बांध इत्यादि।

राजस्थान के प्रमुख झीलें – तलवाड़ा झील, सांभर झील, बुझ झील, नक्की झील और बालसमंद झील आदि।

राजस्थान की जनजातियाँ – भील, मीन, दमोर, गरसिया, डामोर, सहरिया, कथोड़ी, सांसी आदि।

राजस्थान की प्रमुख फसलें : गेहूं, जौ, बाजरा, ज्वार, मक्का, चावल, दालें, गन्ना, तिलहन, तम्बाकू, कपास आदि।

राजस्थान के प्रमुख उद्योग : संगमरमर उद्योग, नमक व चीनी उद्योग, ऊन उद्योग, कांच उद्योग, इंजीनियरिंग उद्योग, सीमेंट उद्योग, सूती वस्त्र उद्योग, लोहा उद्योग, बर्तन उद्योग, आभूषण उद्योग तथा रासायनिक उद्योग आदि।

राजस्थान में बहने वाली प्रमुख नदियां : बनास, चम्बल नदी, बाणगंगा, लूनी, बेड़च, गम्भीरी, पार्वती, काली सिन्ध, माही. साबरमती, जोखम, सोम, कान्तली, घग्घर, साबी, रूपारेल, काली, गौरी, सोटाबांडी, ढूंढ, मोरेल, साबी, डाई, सखा, आदि। राजस्थान की सबसे लंबी नदी चम्बल कहलाती है।

राजस्थान के प्रमुख दर्शनीय स्थल – दरगाह अजमेर सरीफ़ , पुष्कर, ढाई दिन का झोंपड़ा, चित्तौड़गढ़ का किला, कृति स्तम्भ, विजय स्तम्भ, कर्ण महल, बीकानेर महल, हवा महल, आमेर का किला, पिछौला झील, हल्दी घाटी आदि।

दोस्तों राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan General Knowledge (GK of Rajasthan ) का यह लेख आपको कैसा लगा अपने सुझाव से जरूर अवगत करायें।

इन्हें भी पढ़ें – सिक्किम के बारे में जानकारी मात्र 5 मिनट में

Amit

Amit

मैं अमित कुमार, “Hindi info world” वेबसाइट के सह-संस्थापक और लेखक हूँ। मैं एक स्नातकोत्तर हूँ. मुझे बहुमूल्य जानकारी लिखना और साझा करना पसंद है। आपका हमारी वेबसाइट https://nikhilbharat.com पर स्वागत है।

Leave a Comment

Trending Posts